ताजा खबरें
पंजाब में रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 की मौत की आशंका     रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा, स्क्रीन पर उंगली रखते मिलेगी पूरी डिटेल     रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार होगा जरूरी, अप्रैल तक सभी पर लागू होगा     फेस्टिवल सीजन में निचले बर्थ का ज्यादा दाम वसूलेगा रेलवे     मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, 4 घायल     इस ट्रैक पर 125 की स्पीड से चलेगी ट्रेन, 50 हजार से ज्यादा लोगो को मिलेगी नौकरी     क्रिसमस गिफ्ट: मुंबई में शुरू हुई देश की पहली एसी लोकल ट्रेन     ट्रायल के दौरान दीवार तोड़कर निकली दिल्ली मेट्रो, DMRC ने मानी गलती     वॉशिंगटन में बड़ा ट्रेन हादसा, हाइवे पर गिरी ट्रेन; कई के मरने की आशंका     इंटरलॉकिंग के चलते 5 दिनों तक रद्द रहेंगी कई गाडिय़ां     मोदी ने हैदराबाद मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया      कोहरे को देखते हुए दिसंबर-फरवरी के बीच नहीं चलेंगी ये 46 ट्रेनें     ओखला रेलवे स्टेशन पर ईएमयू बेपटरी     चित्रकूट के निकट ट्रेन हुई बेपटरी, तीन की मौत, बीस घायल      रेलवे का कारनामा: महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन पहुंच गई मध्य प्रदेश     लुटेरों का फिल्मी अंदाज, 2 रुपए के सिक्के से रोक देते थे ट्रेन     दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट ,8 ट्रेनें रद्द     ट्रैन में अब जरूरत पड़ने पर इलाज भी करेंगे टीटीई     मोदी, हसीना ने नयी ट्रेन को दिखायी हरी झंडी     पटरी पर दौड़ेगी नई गोल्ड स्टैंडर्ड ट्रेन, इन सुविधाओं से होगी लैस     
रेलवे जोन खबरें
पंजाब में रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 की मौत की आशंका
पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आ रही है. पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. पंजाब में रेल हादसा, रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 की मौत की आशंका पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आ रही है. पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास राणव का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक पर लोग खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गई. इसमें काफी लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भगदड़ मच गई.
रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा, स्क्रीन पर उंगली रखते मिलेगी पूरी डिटेल
अब से रेलवे यात्रियों को किसी भी जानकारी का पता करने के लिए पूछताछ केंद्र जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। रेलवे ने अपनी तरह का पहला टच स्क्रीन किऑस्क लॉन्च किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू किए गए एकल पूछताछ केंद्र में यात्रियों को सभी सवालों का उत्तर मिल जाएगा। इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने स्टेशन पर रेल यात्री गाइड किऑस्क लॉन्च किया। इसे दिल्ली डिवीजन ने तैयार किया है। प्रणाली में 40 इंच के 3डी डिजिटाइज्ड रेलवे स्टेशन मैप के साथ टच स्क्रीन किऑस्क शामिल है। यह उपकरण स्क्रीन पर टच करते ही यात्री की मदद करेगा।लोहानी ने कहा, अगले दो महीने में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस तरह के 15 किऑस्क उपलब्ध कराए जाएंगे। बाद में भारतीय रेलवे के बड़े रेल स्टेशनों पर यह प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी।
रेलवे रिजर्वेशन के लिए आधार होगा जरूरी, अप्रैल तक सभी पर लागू होगा
अब रेलवे के रिजर्व टिकट लेने के लिए आधार नंबर देना जरूरी होगा। बगैर इसके टिकट नहीं बनेंगे। पहले चरण में किराए में छूट पाने वाले यात्रियों को इसके दायरे में लाया गया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए नियम इसी सप्ताह से अनिवार्य हो गया है, जबकि विकलांग, बुजुर्ग और महिला यात्रियों के लिए नियम जल्द ही लागू होगा। सूत्रों की मानें तो अप्रैल तक सभी यात्रियों को इस नियम के दायरे में लाने की तैयारी है। आधार कार्ड अनिवार्य होने से दूसरे के नाम पर बने टिकट पर कोई सफर नहीं कर सकेगा। टीटीई के पास मौजूद चार्ट में भी आधार नंबर मौजूद रहेगा। इससे सफर के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाले झट से पकड़ में आ जाएंगे। रेलवे आरक्षण केंद्र पर लगे कंप्यूटर में अब सभी श्रेणी के रिजर्वेशन में आधार नंबर दर्ज करने का कॉलम बढ़ा दिया गया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आरक्षण केंद्र से काउंटर टिकट और ऑनलाइन टिकट दोनों में आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। त्योहार और लगन के दौरान दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में टिकट के लिए सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा होता है। ट्रेवेल्स एजेंट और दलाल दूसरे के नाम पर टिकट बुक कराकर यात्रा के समय जरूरतमंदों को अधिक दाम लेकर बेच देते हैं। यात्री को फर्जी आईडी भी मुहैया करा दी जाती है। आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होने के बाद फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा।
फेस्टिवल सीजन में निचले बर्थ का ज्यादा दाम वसूलेगा रेलवे
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। ट्रेन किराए में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में ट्रेन से सफर करने पर आपको पहले से अधिक किराया चुकाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आपको ट्रेन में लोअर बर्थ के लिए पहले से ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। रेलवे की किराया समीक्षा समिति ने किराया बढ़ोतरी को लेकर सिफारिश की है, अगर रेलवे बोर्ड ने इन सिफारिशों को मान लिया तो आप की जेब ढ़ीली होनी तय है। बढ़ सकता है किराया अगर सफर के दौरान आप लोअर बर्थ का विकल्प चुनते हैं तो आपको पहले से ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है। रेलवे की किराया समीक्षा समिति ने किराए को लेकर समीक्षा की है। यदि रेलवे बोर्ड इन सिफारिशों को स्वीकार कर लेता है तो रेल यात्रियों को नीचे की बर्थ और फेस्टिवल सीजन में टिकट रिजर्वेशन पर अधिक का भुगतान करना पड़ सकता है। रेलवे का फ्लेक्सी किराए रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा के लिए समिती गठित की है, इस समिती ने किराए को लेकर सुझाव दिया है कि जिस तरह से एयरलाइंस और होटलों में डायनामिक फेयर सिस्टम होता है उसी तरह से रेलवे में भी फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू किया जा सकता है।जैसे फ्लाइट में आगे की लाइन की सीटों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है उसी तरह ट्रेनों में भी आपको अपनी पसंद की बर्थ के लिए अधिक किराया चुकाना पड़ सकता है। ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी रेलवे सुविधाजनक समयसारिणी के साथ-साथ खास ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर विचार कर रही है। इस समिती ने सुझाव दिया है कि फेस्टिवल सीजन में जहां किराया बढ़ाया जा सकता है वहीं कम व्यस्त समयों में किराए में कटौती किया जाना चाहिए। वहीं जो ट्रेनें असुविधाजनक समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचती है उसका भी किराया कम होना चाहिए। कौन-कौन है इस समिती में आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने इस समिति में रेलवे बोर्ड के अधिकारी, नीति आयोग के सलाहकार रविंद्र गोयल, एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक मीनाक्षी मलिक, के साथ-साथ प्रोफेसर एस श्रीराम और ली मेरिडियन के निदेशक इति मणि शामिल है।
मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, 4 घायल
नयी दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस ‘द बर्निंग ट्रेन’ बनने से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन सोमवार की दोपहर 3:15 बजे दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर के बीच गुजर रही थी, तभी उसके इंजन में आग लग गयी. इसे देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी और आनन-फाइन में इंजन से डिब्बाें को अलग किया गया.वहीं, इंजन में आग लगी देख यात्री डिब्बाें से कूदने लगे, जिसमें चार यात्री जख्मी हो गये. हालांकि, इंजन में लगी आग की सूचना तत्काल डुमरांव के फायर ब्रिगेड को दी गयी और लोको पायलट अपने अग्निशमन संयंत्र से आग बुझाने में जुट गये. सूचना पर जल्द फायर ब्रिगेड की वाहन पहुंची, जिसकी मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया. घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन इंजन को नुकसान हुआ है. आग बुझाने के बाद दूसरे इंजन की मदद से मगध एक्सप्रेस के डिब्बाें को सुरक्षित टुड़ीगंज स्टेशन लाया गया. इसके बावजूद शाम 5:45 बजे तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही. करीब तीन घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन बाधित रहा. इस दौरान ट्रेन संख्या 15564 उधना-जयनगर अंत्याेदय एक्सप्रेस, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, 12370 कुंभ एक्सप्रेस और 12304 पूर्वा एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. शाम 5:45 बजे मगध एक्सप्रेस को रवाना करने के बाद डाउन लाइन पर फंसी ट्रेनों को धीरे-धीरे रवाना किया गया. शाम सात बजे के बाद डाउन लाइन पर परिचालन सामान्य किया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना होते हुए इस्लामपुर तक जाने वाली मगध एक्सप्रेस के इंजन का एसएल स्लीपर से टकरा कर टूट गया, जिससे चिनगारी निकलने की वजह से आग लग गयी. इंजन से आग की लपटें और धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने लगे. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. इसके साथ ही लोको पायलट ने घटना की सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही रेलमंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
मोनो / मेट्रो रेल खबरें
अंतर्राष्ट्रीय रेल खबरें
महतवपूणॅ लिंक्स
रेलवे सामान्ये खबरें
रेलवे कर्मचारी खबरें